हाजीपुर, नवम्बर 5 -- हाजीपुर। निज संवाददाता बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वैशाली जिले में लगातार विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के नेतृत्व में स्वीप कार्यक्रम के तहत पूरे जिले में रचनात्मक, सांस्कृतिक और खेलकूद आधारित कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 4 नवंबर 2025 को बिदुपुर प्रखंड के अमेर पंचायत स्थित चकमेगर मैदान में एक विशेष आयोजन के तहत घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराना और उन्हें लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने के लिए प्र...