महाराजगंज, दिसम्बर 4 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज नगर पालिका क्षेत्र में एसआईआर फार्म भरवाने के लिए नगर के 25 वार्डों में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।, इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपने नाम व विवरण दर्ज कराए। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल ने पूरे अभियान का नेतृत्व करते हुए नगर के सभी शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने चिउरहा स्थित प्राथमिक विद्यालय और रोडवेज परिसर में बनाए गए विशेष प्रांगणों का जायजा लिया। उन्होंने हेल्प डेस्क पर मौजूद कर्मियों से जानकारी ली और वहां पहुंचे नागरिकों से अपील की कि वे समय रहते एसआईआर फॉर्म भरकर अपना नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित रूप से शामिल कराएं। नगर पालिका अध्यक्ष ने सफाई व जनजागरूकता व्यवस्था को मजबूत करने के लिए निर्देशित किया कि वार्डों में संचालित कूड़ा गाड़ियों के म...