लखीसराय, नवम्बर 6 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन स्वीप कोषांग, लखीसराय के तत्वावधान में बुधवार को बालिका विद्यापीठ परिसर में "मतदाता जागरूकता कप बालिका क्रिकेट मैच" का आयोजन उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना और स्वागत-गान से हुआ, जिसने पूरे माहौल को ऊर्जा और प्रेरणा से भर दिया। विद्यालय की प्राचार्या कविता सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह आयोजन केवल खेल भावना तक सीमित नहीं है, बल्कि यह बालिकाओं में लोकतांत्रिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना को भी प्रबल करता है। यह प्रतियोगिता जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर आयोजित की गई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विश्वस्तरीय उपलब्धियों से प्रेरित होकर, डीएम ने इस आयोजन को नारी सशक्तीकरण और नेतृत्व क्षमता को...