सहरसा, अक्टूबर 30 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। जिले में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारियों और मतदाता जागरूकता अभियान दोनों मोर्चों पर जोर-शोर से काम चल रहा है। बुधवार को एक ओर जहां 74- सोनवर्षा (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र से संबंधित सामान्य प्रेक्षक मुथु कुमारसामी बी एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। वहीं दूसरी ओर सोनवर्षा प्रखंड में स्वीप कार्यक्रम के तहत जीविका दीदियों ने जन-जागरूकता की नई मिसाल पेश की। जिले में प्रशासनिक तैयारी और जन-सहभागिता का यह संगम दर्शाता है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिले में न केवल बेहतर प्रबंधन हो रहा है, बल्कि मतदाताओं में भी लोकतंत्र के प्रति नई ऊर्जा और जागरूकता का संचार हो रहा है। प्रेक्षक और डीएम ने लिया प्र...