शामली, जनवरी 19 -- शहर के श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान-2026 के अंतर्गत निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हुए अपनी लेखन प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि मतदाता जागरूकता का अर्थ है जाति, धर्म और किसी भी प्रकार के प्रलोभन से दूर रहकर एक जिम्मेदार, ईमानदार और राष्ट्र के प्रति सजग उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करना। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना आवश्यक है। यदि किसी का नाम सूची में नहीं है या पता आदि में परिवर्तन हुआ है, तो उसे समय रहते संशोधन कराना चाहिए तथा मतदान के दिन मतदान स्थल पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। इन्हीं बातों के प्रति सजग रहना ही सच्ची मतदाता जागरूकता है। निबंध लेखन...