हाजीपुर, नवम्बर 4 -- हाजीपुर। निज संवाददाता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के नेतृत्व में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों जैसे बाल विकास परियोजना,जीविका, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग,एवं अन्य विभागों में लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन सभी गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक मतदाताओं को आगामी 6 नवंबर को मतदान केंद्रों तक पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना है। इसी क्रम में स्वीप कार्यक्रम के तहत सोमवार को वैशाली प्रखंड के किशुनपुर मैदान में एक भव्य मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 5000 जीविका दीदियों एवं विद्यालयों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मानव श्रृंखला...