लखीसराय, अक्टूबर 8 -- चानन, निज संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आदिवासी गांव सतघरवा के ग्राउंड पर स्वीप के तहत पंचायत स्तरीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। जिसमें कुल चार टीमों ने कड़ी घूप में जमकर पसीना बहाया। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आहूत फुटबॉल मैच का आगाज डीएम मिथिलेष मिश्र के द्वारा फुटबॉल में किक मारकर मंगलवार की सुबह करीब 10:30 बजे किया गया। ओपनिंग मैंच वासकुंड बनाम कछुआ के बीच खेला गया। जिसमें पेनल्टी किक के आधार पर वासकुंड की टीम 3-2 से विजय हुई। उसके बाद दूसरा मैच सतघरवा बनाम गोपालपुर के बीच खेला गया। जिसमें गोपालपुर की टीम विजय हुई। फाइनल मुकाबला वासकुंड बनाम गोपालपुर के बीच खेला। निर्धारित समय तक दोनों टीम 1-1 गोल की बराबरी पर रहा। बाद में पेनल्टी किक के जरिए वासकुंड की टीम 3-2 से फाइनल मुकाबला जीत गया। उपविजता ...