सीवान, सितम्बर 3 -- दरौंदा, एक संवाददाता। मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर मंगलवार को बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर के नेतृत्व में फेरी लगाई गई। फेरी में जीविका दीदी के साथ-साथ अन्य लोगों ने भी भाग लिया। फेरी प्रखंड मुख्यालय से दरौंदा स्टेशन, बाजार होते हुए पूरे दरौंदा का भ्रमण कर वापस प्रखंड मुख्यालय पर पहुंची। फेरी के दौरान मेरा पहला वोट देश के लिए, चलो सिवान करें मतदान, चुनाव का पर्व देश का पर्व, अपनी ताकत को पहचान चलो करें हम सब मतदान, माई वोट माई ड्यूटी, जन-जन का यह नारा है मतदान अधिकार हमारा है, हमको यह समझना है सबको वोट दिलाना है, डाले वोट बूथ पर जाएं लोकतंत्र का पर्व मनाए जैसे स्लोगन के साथ नारे लगाए गए। फेरी से पूर्व बीडीओ ने उपस्थित जीविका दीदी को मतदाता जागरूकता को लेकर शपथ भी दिलाई। फेरी में एलईओ प्रभा कुमारी,...