हाजीपुर, जुलाई 9 -- चेहराकलां,संवाद सूत्र। चेहराकलां के सेहान पंचायत अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान की सफलता को साइकिल रैली निकाली गई। मतदाता पुनरीक्षण कार्य में शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए जदयू कार्यकर्ताओं ने जन जागरूकता फैलाने की मकसद से साइकिल रैली निकाली। सभी के साइकिल बोर्ड पर श्लोगन लिखा गया था कि ''फर्जी मतदाता जुटे नहीं और सही मतदाता छुटे नहीं''। संकल्प हमारा यही है एक भी मतदाता छुटे नहीं। पहले मतदाता बनाएंगे, बाद में खाना खाएंगे के नारे लगा रहे थे। रैली में अनिल सिंह, हरिश्चन्द्र सिंह, शिवचंद्र पासवान, सुनील सिंह, दीपक कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे। चेहराकलां-01-चेहराकलां के सेहान पंचायत अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान को निकाली साइकिल रैली में शामिल जदयू कार्यकर्ता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...