औरंगाबाद, अक्टूबर 8 -- दाउदनगर महाविद्यालय में प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. एम. एस. इस्लाम के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को लोकतंत्र के महत्त्व एवं मतदान की अनिवार्यता के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम निर्वाचन साक्षरता क्लब के तत्वावधान में आयोजित किया गया। नोडल अधिकारी डॉ. देव प्रकाश ने कहा कि युवा वर्ग लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है। प्रत्येक मतदाता का एक वोट न केवल देश के भविष्य का निर्माण करता है, बल्कि लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाता है। सदस्य डॉ. श्रीनिवास सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वयं मतदान करें। मौके पर डॉ. इन्दू भूषण प्रसाद, प्रवीण कुमार उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...