सुपौल, जुलाई 8 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत पड़वा नवटोल पंचायत में जिला जदयू की ओर से श्वेतकमल बौआ के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पड़वा नवटोल हाई स्कूल मैदान से साइकिल रैली निकाली गई। पड़वा नवटोल पंचायत के सभी वार्डो और गाँव का भ्रमण कर घाट टोला पहुंचकर रैली समाप्त हुई। इस दौरान श्वेतकमल बौआ ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान सरकार का सराहनीय कदम है। आमलोगों को जागरूक करने से हीं मतदाता पुनरीक्षण कार्य सफल होगा। उन्होंने भ्रमण के दौरान जगह जगह रूककर मतदाताओ को जागरूक किया। जागरूकता रैली में युवा जदयू के जिला अध्यक्ष नवीन कुमार मेहता, जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुनंदन दास, जिप सदस्य कपिलदेव पासवान, पूर्व मुखिया जीवछ मंडल, पैक्स अध्यक्ष शंभु याद...