पूर्णिया, नवम्बर 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देशानुसार बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले में स्वीप गतिविधियों के तहत लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जीविका डीपीएम के नेतृत्व में बुधवार को विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। भवानीपुर प्रखंड के बसंतपुर पंचायत के ग्राम कड़वाबसा बूथ संख्या 71 एवं 72 पर सहेली सीएलएफ और सत्यम ग्राम संगठन की ओर से शपथ ग्रहण, संवाद, रंगोली एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को मतदान के महत्व एवं नागरिक जिम्मेदारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं, कसबा प्रखंड के कुल्लाखास पंचायत ग्राम कुल्लाखास बूथ संख्या 300 पर भी इसी प्रकार ...