जहानाबाद, अक्टूबर 11 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। शत-प्रतिशत दिव्यांग मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत गांधी मैदान में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।अपर समाहर्ता सह एवं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव कुमार एवं अन्य अधिकारियों द्वारा क्रिकेट मैच का शुभारंभ किया गया। साथ ही सभी युवा खिलाड़ियों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई, जिससे की स्वच्छ, शांतिपूर्ण, भय मुक्त चुनाव को सम्पन्न किया जा सके। इसी कड़ी में जहानाबाद जिला और सिवान जिला के युवा खिलाड़ी खेल प्रतियोगिता में भाग लिए। मतदाता जागरूक दिव्यांगजन क्रिकेट खेल प्रतियोगिता में अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन देते हुए जहानाबाद जिला विजेता बना। क्रिकेट प्रतियोगिता में जहानाबाद जिले के दिव्यांगजन प्रतिभागी मंजीत कुमार, रूपेश कुमार, अमन कुमार, श्याम जी पाण्डेय, योगेश पासवान, सनोज कुमार, अजय कुमार, प्र...