बक्सर, जून 4 -- संवाद मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए अपील मतदान व पर्यावरण विषय पर मतदाता संवाद का आयोजन हुआ बक्सर, हिप्र। आसन्न बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता के लिए 05 जून यानी आज तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को कलेक्ट्रेट के नये सभाकक्ष में डीडीसी आकाश चौधरी की अध्यक्षता में मतदान और पर्यावरण विषय पर मतदाता संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें आईसीडीएस द्वारा मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं डीडीसी द्वारा सभी उपस्थितों को मतदाता शपथ दिलाया गया। साथ ही उपस्थित आंगनवाड़ी सेविका-सह-बीएलओ को अपने क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के साथ ही मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए अपील किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नये व महिला मतदाताओं...