सीतामढ़ी, जून 4 -- सीतामढी। आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन मद्देनजर मतदाता जागरूकता व पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ आमजन, विशेषकर युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करना था। रैली की शुरुआत जिलाधिकारी आवास से हुई। रैली का नेतृत्व जिलाधिकारी रिची पांडेय ने किया। उनके साथ उप विकास आयुक्त श्री मनन राम, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. विपिन कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी श्री कमल सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार साहू, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक, शिक्षा विभाग के विभिन्न पदाधिकारीगण, स्काउट एंड गाइड के कैडेट, युवा मतदाता एवं स्कूली छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल हुए। रैली डीएम आवास से आरंभ हो...