पूर्णिया, नवम्बर 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला क्रिकेट संघ एवं जिला क्रीड़ा संघ के द्वारा रफ्तार मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का दीगेंद्रनाथ चौधरी, डॉ. प्रणव प्रकाश चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इस मैराथन दौड़ का उद्घाटन किया । जिला स्कूल के मुख्य द्वार से होते हुए खीरू चौक, लखन चौक, आर एन साव चौक होते हुए कलाभवन ,पूर्णिया में समापन किया गया। इस रफ्तार मैराथन दौड़ में सैकड़ों की संख्या में धावकों ने हिस्सा लिया। इस मैराथन दौड़ के टॉप दस बालक और टॉप 3 बालिका को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान मो. आरिफ आलम, द्वितीय स्थान सिंटू कुमार, तृतीय स्थान विक्की विनय सिंह, चौथा स्थान रघुवीर कुमार यादव, पांचवा स्थान हिमांशु राज, छठा स्थान अंकित तिर्की, सातवां स्थान सत्यम कुमार ...