मैनपुरी, फरवरी 3 -- कु. आरसी कन्या इंटर कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा ग्राम भोजपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिविर आयोजित किया जा रहा है। सोमवार को मतदाता जागरुकता अभियान के तहत एनसीसी लेफ्टिनेंट सविता द्वारा मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। बताया कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर मतदाता सूची में नाम अंकित अवश्य कराकर मतदान प्रक्रिया में प्रतिभाग करें। कार्यक्रम अधिकारी प्रियंका शाक्य, रेनू, इशू, सुषमा ने भोजपुरा में रैली निकाली। स्वयंसेविकाएं हाथों में पोस्टर लेकर युवा हो तुम देश की शान उठो जागो करो मतदान जैसे नारे लिखकर जागरुक कर रही थी। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...