सीवान, अक्टूबर 23 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में जैसे-जैसे पहले चरण के मतदान की तिथि 6 नवंबर करीब आ रही है, मतदाताओं को जागरूक करने का सिलसिला तेज होते जा रहा है। इसी उद्देश्य के तहत शहर के गांधी मैदान से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश के नेतृत्व में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत साइकिल रैली बुधवार को निकाली गई। साइकिल रैली गांधी मैदान से निकलकर जेपी चौक होते हुए राजेन्द्र उद्यान पहुंची। डीएम स्वयं साइकिल चलाते हुए साइकिल रैली का नेतृत्व कर रहे थे। उनके साथ वरीय पदाधिकारी, विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं साइकिल रैली में शामिल हुए। रैली में बैंड धुन बजाया जा रहा था। कार्यक्रम से मतदाता में जोश का संचार होते हुए देखा गया। मौके पर डीएम ने कहा कि आने वाले दिनों में मतदाता जागरुकता को और व्यापक बनाने के लिए नुक्...