जहानाबाद, जुलाई 5 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। 9 जुलाई को आयोजित राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को सफल करने के लिए काको मोड पर श्रम संगठनों द्वारा नुक्कड़ सभा की गई। इस मौके पर नेताओं ने कहा कि मजदूरों को गुलाम बनाने वाली चार लेबर कोड को रद्द किया जाए। चुनाव आयोग द्वारा स्पेशल गहन पुनरीक्षण कार्य करना गरीबों के लिए घातक है और वोट बंदी है। उन्होंने कहा कि 2003 में जो गहन पुनरीक्षण हुआ था उसमें कर्मचारी घर-घर जाकर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का काम करते थे और जो मृत थे उसे काटने का काम करते थे। लेकिन बिहार में चुनाव के महज तीन महीना पूर्व एक महीना के अंदर नए सिरे से वोटर लिस्ट तैयार करने के लिए जन्म प्रमाण पत्र और कागज की मांग की जा रही है उससे भारी संख्या में ग़रीबों का नाम कट जाएगा। जो फॉर्म भरने के लिए दिया गया है उसमें बहुत सारे पदाधिकारी को भी समझ म...