जहानाबाद, जुलाई 25 -- करपी, निज संवाददाता। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सभागार में शुक्रवार को सभी बीएलओ को बुलाकर गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के डेटा का सत्यापन किया गया। सभी बीएलओ से डेटा का प्रपत्र वहीं शपथ पत्र भी लिए गए। सुबह सात बजे से ही बीएलओ, सुपरवाइजर एवं स्वयं बीडीओ प्रशांत कुमार इस अभियान के समापन को उत्सुक होकर लगे रहे। संवाद प्रेषण तक बीडीओ ,सीडीपीओ पवन कुमार, प्रखंड नजीर मृत्युंजय कुमार, शिक्षक अरुण कुमार, अनुपम कुमार, पवन कुमार, बीएलओ संतोष तिवारी, अखिलेश कुमार डेटा वेरिफिकेशन एवं रिपोर्ट टेबलेटिंग में लगे रहे। प्रखंड नजीर ने बताया कि पूरी रात जागकर टीम कार्य समाप्ति की दिशा में अग्रसर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...