बलिया, नवम्बर 27 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गुरुवार को तहसील सदर में पहुंचकर बीएलओ द्वारा भरे गए गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन कार्य का निरीक्षण किया। बताया कि बीएलओ मतदाताओं से गणना प्रपत्र एकत्र कर तहसील में जमा करेंगे, जहां शिक्षकों की एक विशेष टीम की सहायता से इन प्रपत्रों को डिजिटल रूप में परिवर्तित किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं बैठकर पूरी प्रक्रिया को देखा और जरूरी निर्देश दिए। कहा कि कार्य में लगे शिक्षकों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत अवगत कराएं, ताकि उसे तत्काल दूर किया जा सके। डीएम ने टीम भावना से कार्य करने पर जोर देते हुए कहा कि एसआईआर से संबंधित किसी भी तकनीकी समस्या को आपसी सहयोग से हल करें और पूरे कार्य को मिशन मोड में पूरा करें। बताया कि तहसील सदर के सभाग...