जहानाबाद, अक्टूबर 30 -- सभी मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा की व्यवस्था करें संवेदनशील क्षेत्रों में गश्ती व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा अरवल, निज प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से कलेर प्रखंड के कई सामान्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में दोनों वरीय पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम राजकीय मध्य विद्यालय, वलीदाद का निरीक्षण किया, जहाँ चार मतदान केंद्र संख्या 161, 162, 165 एवं 166 स्थापित किए गए हैं। उन्होंने मतदान केंद्रों पर की गई समस्त व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों पर एएमएफ व्यवस्था पूर्ण रूप से सुनिश्चि...