बिहारशरीफ, नवम्बर 5 -- नुक्कड़ पर चुनाव : सरमेरा थाना चौक बाजार मतदाता को कमजोर समझने की भूल न करें नेता जी, हर गतिविधि पर रख रहे नजर हवा हवाई कहने वाले नहीं काम करने वाले चाहिए जनप्रतिनिधि नेताओं को स्थानीय समस्याओं की भी होनी चाहिए पूरी जानकारी बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सरमेरा थाना चौक बाजार के पास शाम चाय की दुकानों पर बैठी टोलियों में चुनावी चर्चा का बाजार काफी गर्म था। लोगों के बीच होने वाले विधानसभा चुनाव और नेताओं की स्थानीय समझ की कमी विषय पर चर्चा हो रही थी। नुक्कड़ पर लगे इस चुनावी संवाद में लोगों ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब जनता ऐसे नेताओं को चुने, जो अपने क्षेत्र को समझें, उसकी जरूरतों को जानें और जमीनी हकीकत के साथ विकास की योजना बनाएं। सभी वक्ताओं का एकमत से कहना था कि मतदाताओं को कमजोर समझने की भूल न करें नेता जी। वोटर अपने...