मधुबनी, अक्टूबर 15 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। प्रथम मतदान पदाधिकारी के पास मतदाता सूची रहेगी। जहां पर मतदाता की पहचान सुनिश्चित होने के बाद वोटिंग की अनुमति मिलेगी। मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने में पोलिंग एजेंट महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। मतदाता ईिपक के अलावे 12 वैकल्पिक दस्तावेज दिखा कर कर मतदान कर सकेंगे। अमिट स्याही और मतदाता रजिस्टर 17 ए के प्रभारी द्वितीय मतदान पदाधिकारी होंगे। वरीय प्रशिक्षक अफाक अहमद एवं डॉ शैलेंद्र कुमार घोष ने कहा कि कंट्रोल यूनिट के प्रभारी तृतीय मतदान पदाधिकारी होंगे। मतदान समाप्त होने पर पीठासीन पदाधिकारी सभी पोलिंग एजेंटों को 17 सी प्रपत्र उपलब्ध कराएंगे। जिले में प्रथम चरण का चुनाव प्रशिक्षण बुधवार को समाप्त हो गया। अब दूसरे चरण का प्रशिक्षण छठ पर्व के बाद होने की संभावना है। मौके पर प्रशिक्षण प्रबंधन क...