सीवान, जून 27 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक महकमा की तैयारी का दायरा बढ़ता जा रहा है। मतदता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण व मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण कार्य किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के लिए 27 जुलाई तक का समय निर्धारित किया गया है। गहन पुनरीक्षण का मुख्य उद्देश्य सभी पात्र लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल करना है ताकि वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल नहीं हो और मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे। पुनरीक्षण के क्रम में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व बीएलओ यह सुनिश्चित करेंगे कि वास्तविक मतदाताओं, विशेष रूप से वृद्ध, बीमार, दिव्यांगजन, गरी...