सीवान, नवम्बर 6 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के डीएवी पीजी कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बिहार विधानसभा चुनाव के निमित्त स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कराने के लिए संबंधित मतदान पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की। डीएम ने बताया कि स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी व भयमुक्त वातावरण में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक डाले जायेंगे। सभी बूथों से पहली बार लाइव वेव कास्टिंग की जाएगी। लाइव वेबकास्टिंग को जिला नियंत्रण कक्ष, सीवान व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के कार्यालय से सीधा देखा जाएगा। बूथों पर मतदान करने पहुंचे मतदाता का मोबाइल मतदान केन्द्र के बाहर हैंगर में रखना सुनिश्चित करेंगे। डीएम ने बताया कि सभी मतदान पदाधिकार...