मुंगेर, अगस्त 2 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि सूबे में चल रहे सघन विशेष पुरीक्षण अभियान के दौरान शुक्रवार को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। तथा करीब एक माह तक इस प्रकाशन में किसी भी मतदाता व राजनीतिक दल सदस्यों द्वारा आपत्ति पत्र लिया जाएगा। इधर, शुक्रवार को जमालपुर बीडीओ प्रभात रंजन और नगर परिषद जमालपुर के एग्जीक्यूटिव विजशील गौतम के संयुक्त अगुवाई में करीब 157 बीएलओ के बीच प्रारूप मतदाता सूची सौंपी गयी। जमालपुर आरबीएच विद्यालय में करीब 87 बीएलओ से सूची देकर जानकारी दी गयी। मौके पर बीडीओ प्रभात रंजन ने कहा कि आपत्ति पत्र जमा करने के लिए चार हेल्प डेस्क बनाया गया है। इसमें परहम पंचायत और कलांरामपुर पंचायत ग्रामीण क्षेत्र तथा शहरी क्षेत्र में नगर परिषद जमालपुर कार्यालय और प्रखंड कार्यालय परिसर में हेल्प डेस्क बनाया गया है। ताकि मतदात...