बिहारशरीफ, नवम्बर 5 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिला स्वीप आइकॉन डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने नालंदा जिला के सभी मतदाताओं से गुरुवार को लोकतंत्र का महापर्व मनाने की अपील की है। इसके लिए बूथ पर जाकर मतदान करने का संदेश दिया है। ताकि, लोकतंत्र को और मजबूत बना सकें। उन्होंने कहा कि शती फीसद मतदान से ही हमारा लोकतंत्र और मजबूत होगा। उन्होंने लोगों से कहा कि सारा काम छोड़कर सबसे पहले वोटिंग करके एक सशक्त मतदाता होने का फर्ज निभाएं। उन्होंने लोगों के साथ पहले मतदान फिर जलपान का नारा बुलंद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...