बिहारशरीफ, अगस्त 17 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता दीपक कुमार ने बयान जारी कर कहा कि सासाराम की धरती से रविवार को मतदाता अधिकार यात्रा शुरू की गयी है। इसमें आमजनों को पुनरीक्षण की हकीकत बतायी जाएगी। लोगों को अपने ही देश में रहने के लिए आवास प्रमाण पत्र देना होगा। यह एनडीए सरकार के ताबूत की आखिरी कील साबित होगी। नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की इस यात्रा में उमड़ रहे जन सैलाब ने यह बता दिया है कि बिहार परिवर्तन को तैयार है। बिहार की जनता 20 वर्षों से डबल इंजन की सरकार में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का दंश झेल रही है। युवा ही नहीं बुजुर्ग भी पलायन को मजबूर हैं। भ्रष्टाचार शिष्टाचार में बदल चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...