मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मतदाता अधिकार यात्रा को सफल बनाने के लिए मीनापुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में राजद के राष्ट्रीय सचिव संजय ठाकुर, प्रदेश महासचिव डॉ. विनोद प्रसाद यादव, जिला महासचिव डॉ. रामबाबू यादव सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रतिनिधियों ने जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान मतदाताओं को अपने वोट के अधिकारों के प्रति सजग किया गया। राजद की योजनाओं की भी जानकारी दी। मीनापुर के लोगों को बताया कि 27 अगस्त को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव यात्रा के साथ पहुंचेंगे। अभियान में दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी अजय राम, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के मनोहर लाल गुप्ता आदि शामिल थे। मतदाता अधिकार यात्रा को सफल बनाने के लिए सोमवार को छात्र राजद की टीम ने ...