सीवान, अक्टूबर 11 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नामांकन कार्य शुक्रवार से शुरू हो गया। जिला व पुलिस प्रशासन शांतिपूर्ण वातावरण में स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए हर स्तर पर कार्य कर रहा है। साथ ही मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए निरंतर जागरुकता अभियान भी चला रहा है। इसी क्रम में जिले के आठों विधानसभा में आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए गुरुवार की शाम जिला प्रशासन के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च निकाल आमजनों का विश्वास बढ़ाने का कार्य किया गया। साइरन बजाते हुए गुजर रहे फ्लैग मार्च को देखने के लिए जो जहां था, वहीं रूक जा रहा था। जिला मुख्यालय से शुरू हुआ फ्लैग मार्च शहर के जेपी चौक, दरबार रोड समेत विभिन्न मार्गों से गुजरा। डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने कहा क...