जहानाबाद, नवम्बर 8 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम अलंकृता पाण्डेय के निर्देशानुसार स्वीप कोषांग, जहानाबाद के द्वारा निरंतर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 338 एवं 339 (शाहपुर) में एडीएम सह वरीय नोडल पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग राजीव कुमार ने मतदाताओं से सीधे संवाद स्थापित कर उन्हें 11 नवंबर 2025 को अपने नामित मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के संदेश को साझा करते हुए मतदाताओं को मतदान के लिए आमंत्रण पत्र भी प्रदान किया। साथ ही जिला स्वीप आइकॉन सह डीपीओ, नमामि गंगे अमित कुमार ने उपस्थित लोगों से अपील किया कि वे अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें तथ...