जहानाबाद, अक्टूबर 7 -- विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम एवं एसपी के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव के सफल आयोजन एवं जिले में विधि व्यवस्था तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे तथा पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के संयुक्त नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। निर्वाचन से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। फ्लैग मार्च का आयोजन नगर थाना जहानाबाद से प्रारंभ होकर अंबेडकर चौक, बतीसभवरिया होते हुए अस्पताल मोड़ जहानाबाद में जाकर समाप्त हुआ। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है इसके साथ ही मतदाताओं को भय मुक्त, शा...