गुड़गांव, जून 15 -- सोहना, संवाददाता। सोहना खंड के तीन ग्राम पंचायतों में रविवार को सरपंच पद के लिए उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। चुनाव के दौरान पुलिस की कड़ी निगरानी रही। मतदान केन्द्र में केवल मतदाताओं को ही वोट डालने के लिए जाने दिया गया। मतदाताओं में सुबह वोट डालने का जोश दिखा। दोपहर को गर्मी होने के कारण मतदान धीमा रहा। खंड की तीन ग्राम पंचायत नूनेरा, रानी का सिंघौला और बाईखेड़ा में सरपंच पद का उपचुनाव हुआ। ग्राम पंचायत नूनेरा और रानी का सिंघौला में सामान्य महिला के लिए पद आरक्षित था। जबकि ग्राम पंचायत बाईखेड़ा में पुरुष सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित था। रविवार को चुनाव तय समय 8 बजे तीनों ही पंचायतों में शुरू हो गया। सुबह 8 से 12 बजे तक मतदाताओं में वोट डालने की जोश रहा। 12 बजे के बाद गर्मी बढ़ जाने से दोपहर तीन बजे तक धीमा हो गया। लेकिन ...