मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, अजय कुमार पांडेय। औराई विधानसभा के करीब 20 हजार से अधिक मतदाताओं में बागमती पर आरसीसी पुल नहीं बनने की कसक थी। नई उम्मीद लिए नाव और चचरी के सहारे मतदाता बूथों तक पहुंचे। चुनाव दर चुनाव बीतने के बाद भी चचरी से छुटकारा नहीं मिलने की लोग आपस में चर्चा करते देखे गए। पिछले कई चुनावों से उम्मीदवार दावे करते आ रहे हैं, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं दिख रहा। अतरार के योगेंद्र प्रसाद कहते हैं कि औराई विधानसभा की कौन कहे, अकेले औराई प्रखंड की 22 पंचायतों के लोगों के लिए चचरी पुल और नाव ही सुगम साधन है। 17 वर्षों से लोगों का चचरी और नाव सहारा बना हुआ है। बागमती नदी के उत्तर की ओर बसी 16 पंचायतों के लोगों को जिला मुख्यालय जाना हो या फिर दक्षिण छोर पर बसी छह पंचायत के लोगों प्रखंड मुख्यालय आने के लिए नाव ही एक मात्र आसरा ...