भभुआ, नवम्बर 11 -- दिन चढ़ने के साथ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की बढ़ती गई भीड़ छात्र-छात्राओं ने साथी मतदाताओं को भी वोट देने के लिए किया प्रेरित (पेज चार) चैनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में दिन चढ़ने के साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ और बढ़ती गई। कई जगहों पर मतदान के लिए इंतजार करते लोग देश और प्रदेश के विकास पर चर्चा करते सुने गए। पहली बार मतदान करने पहुंचे युवाओं के चेहरों पर खास उत्साह था। रमेश मल्लाह, सम्मन मल्लाह, मुदस्सिर खान, दीवान असजद खान, सेराज धोबी, दीवान सद्दाम खान, दीवान रहवर खान आदि युवाओं ने बताया कि हमलोग मजबूत लोकतंत्र व निष्पक्ष सरकार के लिए वोट करने आए हैं। नौघरा गांव के वृद्ध जमील खान, दीवान शाहजमां खान, सिराजुद्दीन खान व एकलाख खान आदि ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की जननी है। इसकी मजबूती के लिए हमलोग अंतिम क्ष...