समस्तीपुर, जून 4 -- समस्तीपुर। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को साईिकल रैली निकाली गयी। स्वीप अभियान के अंतर्गत आयोजित इस रैली में लोगों ने काफी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। साइकिल रैली समाहरणालय परिसर से प्रारंभ होकर महिला महाविद्यालय होते हुये बीआरबी कॉलेज तक गयी एवं वापस पटेल मैदान में आकर समाप्त हो गयी। रैली में जिले के खिलाड़ी, दिव्यांग व जीविका दीदी ने भाग लिया। मौके पर स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...