समस्तीपुर, नवम्बर 7 -- ताजपुर। ताजपुर में विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन गुरुवार को मतदाताओं के बीच गजब का उत्साह देखा गया। वोट लोकतंत्र के इस महापर्व में वोट डालने को लेकर सभी मतदाता काफी उत्साहित नजर आए। वोट गिराने के मामले में महिलाएं आगे रहीं। जहां पुरूष मतदाता दिन के नौ बजे के बाद मतदान केंद्र पर जुटते नजर आए वहीं महिला मतदाता सुबह-सवेरे ही मतदान केंद्र पर मौजूद नजर आने लगी। पूछे जाने पर कई महिला मतदाताओं ने कहा कि पहले मतदान उसके बाद घर का काम। इसीलिए वे लोग घर का काम छोड़कर पहले लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने चली आई हैं। मतदान को ले महिलाओं में उत्साह का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कृषि साख समिति प्रावि चक मोतीपुर, पंचायत भवन मोतीपुर, मवि फतेहपुरबाला, उमवि नवकाटोल, उमवि अषाढ़ी समेत कई मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू होते ही ...