फरीदाबाद, मार्च 2 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम चुनाव में मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी रहीं। लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने में जुटे रहे। वोट डालकर लौटे मतदाताओं ने अपने अनुभव साझा किए और चुनाव प्रक्रिया को लेकर अपनी राय दी। मतदाताओं की प्रतिक्रियाएं पहली बार हमने मेयर का सीधा चुनाव किया है, यह अच्छी पहल है। अब जनता को अपने शहर का मेयर खुद चुनने का अधिकार मिला है। उम्मीद है कि जीतने वाला उम्मीदवार अपने वादे निभाएगा और फरीदाबाद को एक बेहतर शहर बनाएगा। - मोहन सिंह रावत, संजय कॉलोनी मतदान केंद्र पर व्यवस्था अच्छी थी। हालांकि, अधिकांश जगहों पर मतदान प्रक्रिया धीमी रही। हम चाहते हैं कि शहर की सड़कों, जल आपूर्ति और सफाई व्यवस्था में सुधार हो। - हेमंत वर्मा, सेक्टर-23 ...