भभुआ, अक्टूबर 29 -- चलने-फिरने में असमर्थ बेलांव व पछेहरा में महिलाओं ने किया मतदान बैलेट पेपर पर मुहर लगाकर गुजरे दिनों का दुलरी व गुलाबी ने की याद (पेज तीन) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के बेलांव और पछेहरा की वृद्ध महिला मतदाताओं ने 13 दिन पहले बुधवार को मतदान कर अपनी पसंद के जनप्रतिनिधि का चुनाव कर लिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार के निर्देश पर सेक्टर मजिस्ट्रेट चंद्रभूषण पाठक की उपस्थिति में मतदान कराया गया। मतदाताओं की पहचान बेलांव के मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी मथुरा प्रसाद और पछेहरा की बीएलओ पवित्रा देवी ने की। इसकी पुष्टि सहायक निर्वाची पदाधिकारी दृष्टि पाठक ने की है। सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि बेलांव के मतदान केंद्र संख्या 277 की मतदाता दुलरी देवी और पछेहरा के मतदान केंद्र संख्या 255 की गुलाबी कुंवर की उम्र 8...