जहानाबाद, अक्टूबर 3 -- -स्वीप कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट में चला मतदाता हस्ताक्षर अभियान जहानाबाद, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव में अधिकतम वोटिंग सुनिश्चित करने के प्रयासों के तहत जिला प्रशासन वोटर जागरूकता को लेकर कई कार्यक्रमों को शुरू कर रहा है। इसी के तहत स्वीप कार्यक्रम को ले जिले में निरंतर मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी बीच शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में मतदाता हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने किया। उन्होंने उपस्थित सभी कर्मियों, अधिकारियों एवं जीविका दीदियों को अपने मताधिकार के महत्व के बारे में जागरूक किया और लोकतंत्र को सशक्त बनाने हेतु सभी को आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में...