मुंगेर, नवम्बर 23 -- संग्रामपुर,एक संवाददाता। बिहार के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि तारापुर के मतदाताओं ने विकास को चुना और विनाश को दरकिनार किया है। पूरे बिहार में मिले अपार बहुमत के कारण हमारी जिम्मेदारी और बड़ी हो गई है। संग्रामपुर के मतदाताओं ने जो भरोसा दिखाया है, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जो विश्वास जताया है, उसे पूरी निष्ठा से निभाया जाएगा। तारापुर के मतदाताओं ने सिर्फ मेरे लिए नहीं, बल्कि पूरे बिहार के लिए गौरव बढ़ाया है। मंत्रिमंडल गठन के बाद तारापुर विधानसभा से निर्वाचित होने के बाद रविवार को पहली बार सम्राट चौधरी संग्रामपुर पहुंचे। बढ़ौनिया स्थित राजकुमार लालजी उच्च...