बगहा, नवम्बर 14 -- बेतिया, कार्यालय संवादाता। पश्चिम चंपारण की नौ विधानसभा सीटों पर मतदाता नोटा का सोटा चलाते रहे हैं। 2015 व 2020 समेत 2025 में भी मतदाताओं ने नोटा दबाया है। इस बार नोटा का असर वाल्मकिनगर के जदयू प्रत्याशी को झेलना पड़ा है। नोटा को मिले मत से भी कम अंतर से वाल्मीकिनगर के जदयू प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह को हार का सामना पड़ा। वाल्मीकिनगर में 6379 मत नोटा को मिले, जबकि धीरेंद्र प्रताप सिंह को 1625 वोट से हार का सामना करना पड़ा। इसी तरह चनपटिया में भी नोटा की वजह से भाजपा प्रत्याशी उमाकांत सिंह को हार का सामना करना पड़ा है। चनपटिया में नोटा को 2374 वोट मिले, जबकि 602 वोट से उमाकांत सिंह को हार का सामना करना पड़ा। बीते दो चुनाव की बात करें तो जिले की नौ विस सीटों में वाल्मीकिनगर में ही सबसे अधिक वोट नोटा को...