दरभंगा, नवम्बर 7 -- बिरौल। गौड़ाबौराम एवं कुशेश्वरस्थान (सु) का चुनाव गुरुवार को शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच हुए चुनाव में मतदाताओं ने भयमुक्त मतदान किया। सुबह सात बजे शुरू होने से पूर्व मतदाता कतार में लगकर मतदान करने का इंतजार करने लगे। कई मतदान केंद्रों पर सात बजे देर शाम अंधेरा होने के बाद भी निर्भीक होकर मतदान किया। इसमें गौड़ाबौराम में पंचायत सरकार भवन जमालपुर में 240 नंबर बूथ पर सात बजे शाम तक मतदान कराया गया। इसी प्रकार साहो मतदान केंद्र पर लंबी कतार लगी रही। इधर, सभी तबके के मतदाताओं के लिए आयोग की ओर से कई सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी थी। कुशेश्वरस्थान में बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए मध्य विद्यालय मोहिम मतदान केंद्र संख्या 85 व 86 पर मतदान कराने को लेकर नि: शुल्क टेम्पू उपलब्ध कराया गया था। इसी प्रका...