मुंगेर, अक्टूबर 30 -- मुंगेर, एक प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। छठ महापर्व के संपन्न होते ही विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपने प्रचार अभियान को धार देना शुरू कर दिया है। वहीं, आम लोग भी अपनी उम्मीदों और क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को सफियाबाद मंडी में चाय चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां अलग-अलग वर्गों के लोगों ने खुलकर अपनी राय रखी। चर्चा के केंद्र में सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार, बुनियादी सुविधाओं का अभाव, स्थानीय विकास, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दे प्रमुख रहे। उपस्थित नागरिकों ने इस बात पर जोर दिया कि, अब मतदाता केवल वादों के भरोसे चुनाव नहीं करते, बल्कि ठोस कार्य, पारदर्शिता और जवाबदेही की ...