मुंगेर, नवम्बर 15 -- मुंगेर, राजेश कुमार बिहार विधानसभा चुनाव- 2025 के परिणाम एक महत्वपूर्ण राजनीतिक संकेत बयां करता है। मुंगेर प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले चार जिले जिनमें मुंगेर जिले की तीन सीट, खगड़िया की चार सीट, लखीसराय की दो और जमुई की चार सीट, कुल 13 सीटों में से जमुई जिले के चकाई को छोड़ सभी 12 सीटों पर एनडीए ने जीत का परचम लहराया है। जमुई जिले के चकाई विधान सभा से राजद की सावित्री देवी जीत गई हैं। रुझानों से लेकर परिणाम तक एनडीए का पलड़ा भारी रहा: इस बार मतगणना में शुरुआती रुझानों से लेकर परिणाम तक स्पष्ट रूप से पलड़ा एनडीए का भारी रहा। यह बदलाव दर्शाता है कि, मतदाताओं जातिवाद से हटकर विकास के मुद्दे के मुद्दे पर वोट किया। विकास और कल्याण की अपनी उम्मीदों को बीजेपी-जद यू गठबंधन में अधिक भरोसेमंद माना है, बजाय महागठबंधन की परंपरागत...