जहानाबाद, नवम्बर 10 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। राजकीय कन्या मध्य विद्यालय जहानाबाद के परिसर में जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में स्काउट- गाइड ने मतदाता जागरूकता के अंतर्गत सभी मतदाताओं से मतदान करने के लिए अपील की। वही इन्होंने कहा कि स्काउट- गाइड सुगम मतदान के उद्देश्य से जिला दिव्यांगजन कोषांग द्वारा निर्धारित बूथ पर मतदाताओं को सहयोग करने हेतु मौजूद रहेंगे। इस दिन दिव्यांग तथा वरिष्ठ मतदाताओं को मतदान करने में सहयोग करेंगे जो व्हीलचेयर सहायता, छायादार जगह पर बैठने, पंक्तिबद्ध लगाने से संबंधित सेवा देंगे। उपरोक्त कार्यो के लिए सभी को प्रशिक्षित कर दिया गया है। मौके पर कंपनी कमांडर खुशी कुमारी, दलनायक गौतम कुमार के साथ सैकड़ो की संख्या में स्काउट- गाइड ने मतदाता जागरूकता अभियान चला कर मतदाताओं को 11 नवंबर को अपने संबंधित बू...