मधुबनी, नवम्बर 2 -- घोघरडीहा। विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। विधानसभा चुनाव दूसरे चरण में आगामी 11 नवंबर को होगा। चुनाव की तिथि नजदीक आते ही गुलाबी ठंड के इस मौसम में सियासी तपिश बढ़ गई है। पूरा जिला चुनावी बुखार में तप रहा है। चुनावी मैदान में खड़े लड़ाकों में जोर आजमाइश लगातार तेज होती जा रही है। महागठबंधन और एनडीए दोनों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में लामबंद करने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा झोंक दी है। मतदाताओं को रिझाने के लिए हर हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। एक ओर प्रत्याशी व उनके समर्थकों का दिन रात मैराथन चुनाव प्रचार एवं जनसंपर्क अभियान जारी है। वहीं बड़े नेताओं की चुनावी जनसभाएं ताबड़तोड़ हो रही है। खासकर एनडीए के स्टार प्रचारक पक्ष में माहौल बनाने के लिए लगातार पहुंच रहे हैं। राज्यस्तरीय नेताओं की सभा शुरू हो चुकी है।चुनावी सभा से ...