बिजनौर, जनवरी 22 -- एसआईआर प्रक्रिया के तहसील परिसर सहित 11 जगह मतदाताओ को जानकारी व सूचना सहित दस्तावेजों के जमा करने के लिए स्थान चिन्हित किए गए है। मतदाता अपने दस्तावेज देने इन स्थानो पर जा रहे है। एसडीएम नितिन तेवतिया ने बताया कि चांदपुर विधानसभा में 11886 के मतदाताओं को ब्लू नोटिस दिया गया है। उसके तहत इनकी सुनवाई के लिए तहसील में पांच जलीलपुर ब्लॉक में दो खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय एक जीएसटी ऑफिस एक जिला प्रशिक्षण इस्माइलपुर एक सार्वजनिक इंटर कॉलेज फिना एक में मतदाताओं के लिए स्थान चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 150 मतदाताओं की सुनवाई हो रही है। बीएलओ द्वारा घर पर नोटिस देकर उनको सूचना दे दी गई है उन्होंने बताया कि इन स्थानों पर पहुंचकर अपने दस्तावेज दें। बुधवार को एसडीएम कार्यालय पर मतदाता अपने दस्तावेज देने पहुंचे...