मधुबनी, जुलाई 17 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी डीएम आनंद शर्मा ने नगर भवन के पास गिरधारी पब्लिक लाइब्रेरी परिसर में गुरुवार को ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को यहां ईवीएम प्रयोग की भौतिक और डिजिटल रूप में जानकारी दी जाएगी। मतदाता को जागरूक किया जाएगा। डीएम ने स्वयं बैलेट यूनिट का बटन दबाकर मत डाला। डमी चुनाव चिन्ह का वीवीपैट के प्रिंटेड पर्ची से मिलान भी किया। उन्होंने बताया कि भारत चुनाव आयोग संभावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ईवीएम जागरुकता को लेकर विशेष मुहिम चला रहा है। इसका उद्देश्य जनता को ईवीएम के प्रयोग की जानकारी देना और वीवीपैट की पर्ची से अपना वोट जांचने और परखने की प्रक्रिया को बताना है। इससे विश्वसनीयता मजबूत होगी। पारदर्शिता भी रहेगी। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ईवीएम जाग...